शेयर बाजार हुआ धड़ाम

नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है. अमेरिकी बाजार में एक फिर भारी गिरावट हुई जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा गया.आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह में सेंसेक्स 501.99 अंकों की गिरावट के साथ 33,911.17 पर खुला, जबकि निफ्टी 146.30 अंकों की गिरावट के साथ 10430.55 पर खुला. जबकि कल 8 फरवरी को बंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स 330 अंक की छलांग लगा गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

आपको बता दें कि आज शुक्रवार को सुबह 10 :01 बजे सेंसेक्स 499 अंकों की भारी गिरावट के साथ 33913 के स्तर पर कारोबार कर रहा है .जबकि निफ़्टी 155 अंकों की गिरावट के साथ 10421 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई .फ़िलहाल बीएसई 499 अंकों की भारी गिरावट के साथ 33913 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई 155 अंकों की गिरावट के साथ 10421 पर कारोबार कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि वैश्विक बाजार खास तौर से अमेरिका में फिर आई भारी गिरावट का असर एशियाई बाजारों के साथ भारत में भी पड़ा .गुरूवार के कारोबार में डाओ जोंस 1000 प्वाइंट्स से ज्यादा टूट गया है. यह अमेरिकी शेयर बाजार के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है.अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4 साल के हाई 2.88% पर पहुंच गई है.

यह भी देखें

ई-वे बिल पर मिल सकती है छूट

कार्टून चैनलों पर नहीं दिखेंगे जंक फूड के विज्ञापन

 

Related News