तेजी के साथ बन्द हुआ हफ्ते का अंतिम दिन

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते केअंतिम दिन दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली थी. कई दिनों के बाद कल बाजार में तेजी दिखाई दी तो बाजार में थोड़ी रौनक आई.यही स्थिति आज हफ्ते के आखिरी दिन भी जारी रही.

गुरुवार को जब कारोबार बन्द हुआ तो तेजी बरक़रार थी. सेंसेक्स 167अंकों की तेजी के साथ 28468पर बन्द हुआ.जबकि निफ़्टी 43 अंकों की तेजी के साथ8821 पर बन्द हुआ. इसी तरह बीएसई 167अंकों की तेजी के साथ 28468पर और एनएसई 43 अंकों की तेजी के साथ 8821 पर बन्द हुआ.

यह भी पढ़ें 

उर्जित बोले नोटबन्दी से आई गिरावट के बाद अब गति पकड़ेगी विकास दर

फायदेमंद रहेगा डेबिट कार्ड से भुगतान, नई दरें 1 अप्रैल से होंगी लागू

 

Related News