27,000 के पार हुआ शेयर बाजार

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार 28 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ था। पिछली तिथि के प्रभाव से लगने वाले (रिट्रोस्पैक्टिव) कर से जुड़े मुद्दों पर एक स्वतंत्र समिति के गठन पर सरकार के आश्वासन के बाद बाजार को सहारा मिल रहा है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 26,814.38 पर खुला, जबकि गुरुवार को यह 26,599.11 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स ने आज के कारोबार में 27,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है। सेंसेक्स आज (शुक्रवार) पूर्वाह्न 11.28 बजे 403.59 अंकों यानी 1.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 27,002.70 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 108.45 अंकों यानी 1.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,165.75 पर कारोबार करता देखा गया।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को संसद में कहा था कि मंत्रालय ने विधि आयोग के अध्यक्ष ए.पी.शाह की अध्यक्षता में समिति के समक्ष विदेशी फंड के साथ न्यूनतम वैकल्पिक कर विवाद को रखा है और इस पर जल्द सुझाव देने का आग्रह किया है। कर नीतियों से जुड़ी अनिश्चितताओं, कच्चे तेल की बढ़ रही कीमतों और रुपये के घट रहे मूल्य की वजह से गुरुवार को सेंसेक्स में लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट दर्ज हुई।

इस दौरान सेंसेक्स 118.26 अंकों यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट रही। इस दौरान, सेंसेक्स 21 अक्टूबर 2014 के बाद से अपने निचले स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 17 दिसंबर 2014 के बाद से अपने निचले स्तर पर रहा।

Related News