शेयर बाजार में गिरावट

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 11.79 अंक यानी 0.04 फीसदी बढ़कर 33,608.59 पर और निफ्टी 2.40 अंक यानि 0.02 फीसदी गिरकर 10,322.75 पर खुला.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती साफ नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी गिरा है. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी टूटा है.

उल्लेखनीय है कि आज हफ्ते के आखिरी दिन मेटल, बैंक, आईटी शेयरों में बिकवाली मिलने से बाजार पर दबाव बना है. हैवीवेट इंफोसिस, एसबीआई, टीसीएस, एचयूएल, मारुति गिरावट का रूख है.जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचडीएफसी, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक में बढ़त दिख रही है. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 64.93 के स्तर पर खुला.जबकि गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 64.97 के स्तर पर बंद हुआ था.

आपको बता दें कि आज शुक्रवार को सुबह 10 :38 बजे 05 अंकों की गिरावट के साथ 33591 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 06 अंकों की गिरावट के साथ 10318 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई. बीएसई 05 अंकों की गिरावट के साथ 33591 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 06 अंकों की गिरावट के साथ 10318 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

एक निर्णय के बाद अरबपति नहीं बन पाया ये शख्स

 

Related News