पाइप लाइन के जरिये हो रहा है खान डायवर्शन

उज्जैन : सिंहस्थ 2016 के दौरान क्षिप्रा नदी में शुद्ध जल से स्नान हो सके इसके लिये राज्य शासन द्वारा खान नदी डायवर्शन योजना पर काम किया जा रहा है। 19 किलो मीटर लम्बाई में ग्राम पिपल्याराघौ से निकालकर खान नदी को पाइप लाइन के जरिये कालियादेह महल के आगे क्षिप्रा नदी से जोड़ा जायेगा। इस तरह त्रिवेणी के आगे से भूखी माता रामघाट और मंगलनाथ क्षेत्र के सभी घाटों पर क्षिप्रा नदी का शुद्ध जल प्रवाहित होगा। सम्पूर्ण योजना के लिये राज्य शासन द्वारा 90 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य पूर्ण गति के साथ चलाया जा रहा है और अनुमान है फरवरी 2016 तक यह कार्य पूर्ण हो जायेगा।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मुकुल जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना अन्तर्गत अब तक 1.8 किलो मीटर लम्बाई में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। योजना के रास्ते में आने वाले रेलवे एवं सड़क मार्गों के नीचे पुशिंग पद्धति से पाइप लाइन नीचे सरकाकर बिना सड़क को नुकसान किये कार्य किया जा रहा है। खान डायवर्शन योजना के अन्तर्गत निर्माण में आने वाली 47 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण 1 करोड़ 36 लाख रूपये की राशि देकर किया गया है राशि का वितरण जारी है।

Related News