अब गाड़ी की सर्विस ऑनलाइन, मुफ्त में मिलेगी यह सेवा

आज के जमाने में गाड़ी लेना काफी आसान है लेकिन गाड़ी लेने के बाद उसका रखरखाव और मेंटिनेंस काफी महंगा पड़ जाता है जिसके चलते लोग गाड़ी खरीदने से हिचकते है। इस प्रकार की मुसिबत से छुटकारा पाने के लिए और ऐसे लोगों का ध्यान रखने के लिए एक सेवा शुरु की है जिसमें सामन्य कीमत पर अच्छी सेवा प्रदान कर सके। तीन दोस्त अक्षत, हिमांशु और जिम्मी ने कारपैथी स्टार्टअप शुरू किया है।    क्या होती है तकलीफ- • कार खरीदने के बाद आपके रिश्ते कार कंपनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से लंबे समय तक बने रहने चाहिए। • मगर ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से रिपेयरिंग या सर्विसिंग कराना काफी महंगा पड़ता है। • लोग मानते हैं कि तरह-तरह की सुविधाओं के नाम पर वह बहुत ज्यादा का बिल बना देते हैं।  • इस वजह से यह रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चलता। • लोग सर्विसिंग या रिपेयरिंग कराने के लिए किसी अन्य सर्विस सेंटर या गैराज की सेवा लेने लगते हैं, लेकिन वहां सबसे बड़ी समस्या आती है भरोसे की। •  इसी जरूरत को महसूस करते हुए वाजिब कीमत पर विश्वसनीय सेवा के इरादे से कारपैथी नाम से स्टार्टअप खड़ा किया है। 

कारपैथी का दावा-  •  कारपैथी के फाउंडर्स का दावा है कि एक साल के छोटे से समय में वे ग्राहकों का पूरा भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं। •  वे इस भरोसे को और आगे ले जाना चाहते हैं। •  यही वजह है कि कारपैथी के अब तक 75 सर्विस सेंटर बना चुके हैं और हमारी योजना इसका और विस्तार करने की है।  •  अभी हमारी सर्विसिंग सेंटर में 300 से भी ज्यादा लक्जरी कार नियमित सर्विसिंग के लिए आ रही हैं। •  इसका सारा काम ऑनलाइन है। •  इसके अलावा वर्कशॉप या सर्विस स्टेशन और कस्टमर से निरंतर संपर्क बनाए रखकर अन्य सुविधाएं जैसे फ्री-पिकअप एवं ड्रॉप सर्विस भी देते हैं।   

 

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर चली पुराने सदी की कार

इस लाल चाबी से कार स्टार्ट करने से नहीं होंगे एक्सीडेंट

 

Related News