गणपति बाप्पा की आरती के साथ करें अपने दिन की शुरुआत

इस बात से आप सभी वाकिफ है कि गणपति बाप्पा को सुखकर्ता, दुखहर्ता, कहा जाता है, उनका भजन कीर्तन करना बहुत ही शुभ माना जाता है, इतना ही सभी देवी देवताओं से पहले उनकी ही पूजा की जाती है, फिर वह चाहे व्यपारिक काम हो या कोई विवाह, हर कार्य में गणपति बाप्पा को जरूर याद किया जाता है, इसी तरह आज भी आप सभी पर बाप्पा की कृपा होगी. आप भी आज के दिन की शुरुआत बाप्पा की आरती के साथ करें.... 

आरती -  जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा माता जाकी पारवती, पिता महादेवा… एकदन्त, दयावन्त, चारभुजाधारी, माथे पर सिन्दूर सोहे, मूसे की सवारी पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा, लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा, जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा माता जाकी पारवती, पिता महादेवा…

अंधन को आँख देत, कोढ़िन को काया, बाँझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा, जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा… जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा… माता जाकी पारवती, पिता महादेवा…

दिसंबर महीने में आने वाले हैं ये व्रत और त्योहार

2022 में इन राशियों पर होगी शनि की पैनी नजर! तो इन राशि के लोगों को मिलेगी प्रकोप से मुक्ति

कल है गुरु प्रदोष, व्रत के दौरान ऐसे करें पूजन

Related News