भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे विवाद पर बोले स्टार्क

नई दिल्ली: दूसरे टेस्ट मैच मे चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहे मिशेल स्टार्क ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम हमसे डरती है इसीलिए वो मैदान पर ज्यादा वाद-विवाद कर रही है.  

स्टार्क ने मीडिया से कहा कि हमारी टीम भारत दौरे पर लडऩे के इरादे से नहीं है. लेकिन भारतीय टीम की बहुत छींटाकशी कर रही है. सीरीज शुरू होने से पहले ही बहुत हल्ला पैदा कर दिया गया था. लेकिन हम वैसा ही खेल रहे हैं जैसा कि हमेशा खेलते हैं. उन्होंने कहा टीम मे अभी सभी युवा खिलाडी है और सभी इसमें अपना अच्छा प्रदर्शन करना चाहते है. 

वही भारतीय टीम के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए स्टार्क ने कहा कि अभी तक सीरीज में साफ हो गया है कि कौन बतौर एक टीम विपक्षियों पर भारी पड़ा है जबकि भारत रक्षात्मक खेल रहा है जिसकी वजह से ही वह पहला टेस्ट गंवा बैठे. हम यहां चुनौती के लिए ही आए हैं.

अश्विन को मिली बॉल से मारने की धमकी,

टीम इंडिया का हीरा है पुजारा : विराट

टीचर ने 8 स्टूडेंट्स को क्लास में कपड़े उतरवाकर घुमाया, एक लड़की भी थी

Related News