खड़ी फसल में लगी आग, हो गई एक बच्चे की मौत

सीतापुरः गर्मी के मौसम मे वैसे ही ग्लोबल वार्मिंग की स्थिति काफी अधिक हो जाती है ऐसे में सरकार भी कटे हुए खेतों में आग लगाने पर मना करती है लेकिन ऐसी अप्रिय घटना सामने आ ही जाती है कुछ ऐसी ही घटना सीतापुर के जिले में हुई यहां सैंकड़ो बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया।

बताया जा रहा है कि ये आग खेत में हाईटेंशन तार गिरने से लगी। आग का ये तांडव सिधौली से लेकर सकरन तक देखने को मिला। वहीं सकरन में एक घर में आग लगने की वजह से एक मासूम बच्‍चे की मौत हो गई। इसे लेकर किसानों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की।

ग्रामिणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार फोन किया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने फोन रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझा। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों के ऊपर से निकले हाईटेंशन तार पिछले कई वर्षों से लगे हुए हैं जो आज तक बदले नहीं गए वो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। जगह-जगह पर तार जोड़े हुए हैं।

Related News