SSC ने स्टेनोग्राफर के खाली पदों पर निकाली हजारो भर्तियां

नवयुवक युवतियों के लिए एक अच्छा मौका है दरअसल, स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर के खाली पदों पर वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किये है.   पदो की विभिन्न जानकारी:-

पदों की कुल संख्या: 1064 पदो का नाम: स्टेनोग्राफर ग्रेड सी - 50 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी - 1014 पद,  उम्र: 18 से 27 वर्ष, आवेदक का जन्म 02-08-1988 से 01-08-1997 के तक होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

योग्यता: मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा स्टेनोग्राफी का ज्ञान जरूरी है।

सिलेक्शन प्रोसेस: सिलेक्शन लिखित परीक्षा व स्टेनोग्राफी में स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।  परीक्षा की तिथि:  परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

फीस:  सामान्य वर्ग - 100 रूपए महिलाएं व आरक्षित वर्ग - नि:शुल्क

आवेदन कैसे करे? इन पदों विभिन्न आवेदन Online और ऑफलाइन  दोनों तरह से किया जा सकता है। Online आवेदन 8 अगस्त से 4 सितंबर तक पार्ट 1 रेजिस्टे्रशन और 7 सितंबर पार्ट 2 रेजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, और   Offline आवेदन करने की आखरी तारीख 7 सितंबर है।  पदो से संबंधित अन्य कोई जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट http://ssc.nic.in/ पर लॉग इन करे 

Related News