वानखेड़े स्टेडियम में मैच देख सकेंगे शाहरुख : बैन हटा

मुंबई : बॉलीवुड स्टार और कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान अब वानखेड़े स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकेंगे. रविवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की हुई मीटिंग में शाहरुख खान पर लगे बैन को हटाने का फैसला किया गया. याद हो की शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री को लेकर 5 साल का बैन लगाया गया था.

क्या था मामला

16 मई 2012 को IPL के मैच के दौरान शाहरुख ने वानखेड़े स्टेडियम के एक सुरक्षाकर्मी और MCA के अधिकारियों से बदसलूकी की थी. इसके बाद उनके स्टेडियम में एंट्री पर पांच साल का बैन लगाया था. पिछले साल भी MCA इस प्रतिबंध को अस्थाई तौर पर हटाना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था. और इस साल IPL-8 में यहाँ होने वाले मैचों में शाहरुख अपनी टीम को चेयर्स नहीं कर सके थे.

Related News