फिर विवादों में घिर सकते है श्रीनिवासन

आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर विवादों में घिरे बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन अब एक नए विवाद में घिर सकते हैं. कुछ रिपोर्टो में दावा किया गया है कि श्रीनिवासन ने बीसीसीआई अधिकारियों की जासूसी कराई और इसके लिए ब्रिटेन की निजी जासूसी कंपनी को 14 करोड़ रूपए बोर्ड के खाते से ही चुकाए गए. जासूसी एजेंसी से बोर्ड अधिकारियों का फोन टेप भी कराया और साथ ही उनके ई-मेल खातों को खंगलवाया. 
जैसा समझा जा रहा है कि इस मामले की बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर जांच करा सकते हैं. बोर्ड इस बात की जांच करेगा कि उसके पूर्व अध्यक्ष ने जासूसी क्यों कराई और इसके लिए उन्हें बोर्ड का पैसा खर्च करने के लिए किसने अधिकृत किया. वही बीसीसीआई की वर्किग कमिटी चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच लाख रूपये में ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को रद्द कर सकती है.

Related News