कश्मीर में कपड़ो को लेकर हंगामा...

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सरकार ने एक महिला टीचर के अबाया पहनने के कारण नौकरी से निकाले जाने पर कड़ा रुख अपनाया है. हाल में श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित डीपीएस की एक महिला टीचर को कथित तौर पर कहा गया था कि यदि वो अबाया पहनना चाहती हैं तो वो स्कूल में पढ़ा नहीं सकती हैं। 

अबाया काले रंग का एक लंबा गाउन है जिससे चेहरा छिपा रहता है और केवल आंखे नज़र आती हैं. शुक्रवार को स्टूडेंट्स और टीचर्स ने क्लासों का बायकॉट किया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रोटेस्ट किया। उनका आरोप था कि महिला को नौकरी से निकाला गया है|

श्रीनगर से स्थानीय पत्रकार माजिद जहाँगीर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर फ्रांस नहीं है. हर शख्स को ये आजादी हासिल है कि वह अपनी पसंद का मजहब संस्कृति और लिबास चुने वहीं शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि सरकार घटना की पूरी सच्चाई सामने लाएगी और स्कूल मैनेजमेंट से बात करेगी।

Related News