श्रीलंका सरकार देने जा रही फ्री वाई-फाई का तोहफा

श्रीलंका : श्रीलंका सरकार अपने नागरिकों को जल्द ही फ्री वाई-फाई का तोहफा देने जा रहा हैं. श्रीलंका वासियों को फ्री वाई-फाई देने पर सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाये हैं. श्रीलंका सरकार ने बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल के साथ करार किया हैं जिसके हिसाब से मार्च 2016 तक पुरे श्रीलंका में फ्री वाई-फाई उपलब्ध हो जायेगा .जिसमे आकाश से बेलुनो से इंटरनेट सुविधा दी जायगी.

श्रीलंका के रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजयवर्धने और सिलिकॉन वैली के उद्यमी दुनिया में सबसे धनी श्रीलंकाई चमथ पलिहापिटिया के बीच चर्चा के बाद श्रीलंका सरकार ने यह समझौता किया. उसके बाद पलिहा पिटिया और कई अन्य मंत्री राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरिसेना से मिले.

राष्ट्रपति ने इस योजना को अपनी मंजूरी देते हुए मंगलवार को कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास पर सरकारी एजेंसी इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एजेंसी (आईसीटीए) और गूगल के बीच समझौते पर हस्ताक्षर भी किये. श्रीलंका गूगल लूम टेक्नोलॉजी और इंटरनेट को पुरे देश में एक्सेस करने वाला यह पहला देश हैं.

Related News