कोरिया ओपन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे श्रीकांत

नई दिल्ली : बैडमिंटन स्टार किंदाबी श्रीकांत आज से शुरू होने वाले कोरिया ओपन बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में भारत की तरफ से अगुआई करेंगे. श्रीकांत ने पिछले सप्ताह जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का साफर तय किया था.

बता दे कि रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद श्रीकांत का यह दूसरा टूर्नामेंट है जिसमे वह हिस्सा लेने जा रहे है. इससे पहले उन्होंने जापान ओपन में हिस्सा लिया तिय था. इस मौके पर इस दिग्गज भारतीय स्टार ने कहा- यह अच्छा ड्रॉ है. मुझे उम्मीद है कि बेहतर प्रदर्शन करूंगा.

इस टूर्नामेंट में श्रीकांत का पहला मैच हांगकांग के वांगविंग की विंसेट के खिलाफ है. इस मुकाबले के लिए श्रीकांत बेहद उत्त्साहित है और भारतीय प्रतिनिधितत्व करते हुए वह अपने विपक्षी विंसेट को कड़ी चौनोती देने के लिए तैयार है.

बैडमिंटन के इतिहास में उत्तराखंड के लक्ष्य ने रचा अनोखा कीर्तिमान

जापान ओपन सुपर सीरीज में श्रीकांत हारे

ख़िताब हारने के बाद भी इस भारतीय...

Related News