साल में केवल 7 बार खाना खाता है यह इंसान

खाने के बिना कौन रह सकता है भला खाना सभी की जरूरत होता है, ऐसे में कभी सूना ही की कोई इंसान एक साल में केवल 7 बार खाना खाकर ही ज़िंदा हो। नहीं ना, आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो वर्ष में केवल 7 बार भोजन करता है। जी हम बात कर रहे है श्रीलंका में रहने वाले किरबी डे लनरोले बिलकुल सामान्य व्यक्तियों की तरह काम करते है।

आपको बता दें की वो वर्ष में केवल 7 दिन खाना खाते है और बाकि दिनों में हवा, पानी और सूर्य की रोशनी पर ही अधिक निर्भर रहते है। इन्हें 10 महीने हो चुके है जब से इन्होंने केवल 6 या 7 बार खाना खाया है। बाकी यह बात तो आप सभी जानते है कि एक इंसान को दिनभर में 2 या 3 बार खाने की जरूरत होती है। किरबी से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था की उन्हें खाने की कमी अपने शरीर में महसूस नहीं होती है और वे इस बात को एक वरदान मांगते है।

Photos : इन Funny तस्वीरों को देखकर एक बार तो चक्कर ज़रूर खा जायेंगे आप

लड़के ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का निकाला नया तरीका

एयरपोर्ट पर सरेआम कपडे उतारकर गर्लफ्रेंड अपने प्रेमी के साथ बनाने लगी संबंध

Related News