एशिया कप : श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगा भारत

मीरपुर (ढाका) : एशिया कप में आज भारत श्रीलंका से भिड़ेगा. भारत इस जीत के साथ फाइनल में जगह बनाना चाहेगा. भारत ने एशिया कप से पहले श्रीलंका को उसी के घर में 3 T-20 मैचों की श्रृंखला में 2-1 से मात दी थी. भारत का एशिया कप में अब तक का सफर शानदार रहा है, उसने बांग्लादेश और फिर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है और अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर है.

टीम इस समय हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही है. हालांकि शिखर धवन और रोहित शर्मा का चोटिल होना चिंता का विषय है. दोनों के अगले मैच में खेलने पर अभी संशय बना हुआ है. अगर दोनों टीम से बाहर होते हैं तो कप्तान धोनी की मुसीबत बढ़ जाएगी.

आप को बता दें कि धवन इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की थी.यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.

Related News