अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला यात्रियों के लिए स्पाइसजेट की विशेष पेशकश

नई दिल्ली : सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला यात्रियों के लिए कुछ विशेष पेशकश का एलान किया है, जिनमें मुफ्त अपग्रेड, सीटों की विशेष व्यवस्था और कुछ और मुफ्त सेवाएं सम्मिलित हैं.

स्पाइसजेट कम्पनी द्वारा जारी किये गए बयान के अनुसार 8 मार्च को महिला दिवस पर जो सुविधाएं मिलेंगी, उनमें कंपनी मुफ्त में स्पाइस मैक्स का अपग्रेड देगी. इसके तहत बड़े हवाईअड्डों पर चेक-इन के लिए विशेष काउंटर, पैरों के लिए ज्यादा स्थान वाली सीटें इत्यादि महिला यात्रियों को मिलेंगी. यही नहीं स्पाइसजेट की सीटिंग व्यवस्था में भी फेरबदल किया जाएगा. आठ मार्च से वह अपने विमानों में सीटों की चौथी लाइन को विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आरक्षित रखेगा.

इस दौरान पूरी उड़ान के संदर्भ में बीच की और किनारे की सीटों को महिलाओं को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं को मुफ्त बिस्कुट, चाय और कॉफी भी उसके बोइंग 737 विमानों में दी जाएगी.

यह भी पढ़ें

स्पाइसजेट ने इंडिया से दुबई तक की फ्लाइट पर दे रही छूट

टॉयलेट से बदबू आने पर स्पाइसजेट विमान का रास्ता बदला

Related News