स्पाइस जेट ने टिकट रद्द करने के शुल्क में किया इजाफा

नई दिल्ली : हमेशा आकर्षक ऑफर देने वाली जानी मानी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने टिकट रद्द करने के शुल्क नियमो में आज परिवर्तन किया है. ऐसा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्राओं के लिए किया गया है. कंपनी ने इसे अन्य कंपनियों से नीचे रखा गया है. स्पाइसजेट ने बताया कि टिकट रद्द करने के शुक्ल में जो परिवर्तन किये गए उन्हें आज से लागू किया जावेगा. स्पाइस जेट विमानन कंपनी घरेलू उड़ानों के लिए रद्द करने का शुल्क 1500 रूपये से बढ़ा कर अब 1800 रूपये कर दिया गया है जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट को रद्द करने का शुल्क अब 2250 रूपये वसूल किया जावेगा.

स्पाइस जेट कंपनी का अनुसरण करते हुए दो अन्य विमानन कंपनियों ने भी अपने टिकट रद्द करने के शुल्कों में इजाफा किया है.दोनों कंपनियों ने कुछ मामलों में 50 से 100 प्रतिशत तक शुल्क में इजाफा किया है. ये कंपनिया भी अब दोनों श्रेणियों में टिकट रद्द करने पर अधिक शुल्क वसूल करेगी.

Related News