स्पाइसजेट करेगा महिलाओं की भर्ती

जो महिलाये पायलेट बनने के लिए अपॉर्चुनिटी का वेट कर रही हैं उनके लिए एयरलाइंस स्पाइसजेट यह अवसर लाने वाला हैं. स्पाइसजेट हाल ही में महिला पायलटो के लिए नियुक्ति जारी करने वाला हैं. स्पाइसजेट के चैयरमेन का कहना हैं कि कॉकपिट में बैठना बेहद सम्मान कि बात है और वे इस पद पर अधिक से अधिक महिलाओं को ही बैठाना चाहते हैं. वे कर्मचारियों में लचीलापन लाना चाहते हैं.

पूरी एयरलाइन में 470 पायलटों में से 50 महिला कमांडर और फर्स्ट ऑफिसर हैं. जबकि पुरे कर्मचारियों की संख्या 5000 हैं. चैयरमेन कि पत्नी शिवानी सिंह भी एयरलाइन्स के निर्देशक मंडल का हिस्सा हैं. कम्पनियो के बोर्ड में कम से कम एक महिला का होना ज़रूरी है. इसी निर्देश के तहत उन्हें इस मंडल में शामिल किया गया. महिलाओं की नियुक्ति पर सिंह का यह भी कहना हैं कि महिलाएं ईमानदार होती है और इस काम में ईमानदारी भी बेहद ज़रूरी होती हैं. उन्होंने कहा यह आर्थिक दृढ़ती से काफी अच्छी सोच हैं जो कि एक अच्छी कार्य संस्कृति लाने में कारगर साबित होगी.

Related News