चलेंगी स्पेशल ट्रेने ,सिर्फ दस दिन से पहले मिलेंगी टिकट

नई दिल्ली: यदि आपको कही तुरंत पहुंचना है और उस रूट पर ज्यादा भीड़ होने के कारण टिकट नहीं मिल पा रही है तो अब घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि रेलवे प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों की तर्ज पर तत्काल स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है।

किसी भी रूट पर ट्रेनों की मांग ज्यादा होने पर तत्काल ट्रेने चलाई जाएंगी। इनकी बुकिंग 10-60 दिन पहले कराई जा सकेगी और ये ट्रेनें प्रीमियम ट्रेनो से अलग होंगी। इन ट्रेनों में तत्काल की दर से किराया वसूला जाएगा। रिजर्वेशन की मांग के अनुसार सभी जोन मुख्यालय में चीफ कॉमर्शियल मैनेजर पहले से चल रही स्पेशल ट्रेन को तत्काल ट्रेन घोषित कर सकेंगे। 

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक अगर ट्रेन में दोनों दिशाओं में मांग ज्यादा हुई तो दोनों तरफ का तत्काल चार्ज लिया जाएगा, लेकिन एक तरफ कम मांग होने पर उसका सामान्य किराया लिया जाएगा।

Related News