विशिष्ट लोगो का विशिष्ट आम तैयार

पटना : यहाँ विशिष्ट लोगो का विशिष्ट आम तैयार हो चुका है भागलपुर से 15 किमी दूर स्थित मधुवन बगीचे के जर्दालू आम की खास पहचान बन गई है। बिहार सरकार यहीं से जर्दालू आम सौगात के रूप में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के विशिष्ट लोगों को आम गिफ्ट करती है।

बगीचे में पहुंचकर प्रशासन के अधिकारियों ने आम के नमूनों को देखा। उम्‍मीद है कि एक जून तक आम पककर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद इन्‍हें विशिष्‍ट लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

आम भेजने का यह सिलसिला 2007 से शुरुं हुआ था जहां से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सभी केन्द्रीय मंत्रियों, प्रमुख दलों के भी बडे राष्ट्रीय नेताओं को भेजे जाते है। 1000 पैकेट दिल्ली भेजे जाते हैं, जिनमें लिखा जाता है बिहार सरकार की भेंट.

साल 2007 से यहां के आम देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सभी केन्द्रीय मंत्रियों, प्रमुख दलों के भी बडे राष्ट्रीय नेताओं को भेजे जाते है। जिला प्रशासन के अधिकारी बगीचे में ही 5-5 किलो के आम के 1400 पैकेट तैयार करवाते हैं।

Related News