गूगल ने लांच किया एंड्राइड डिवाइस के लिए यह जरुरी फीचर

हाल ही में गूगल ने एंड्राइड डिवाइस उसे करने वाले यूज़र्स के लिए एक फीचर लांच किया है जिसके तहत  यूजर्स को स्पैम काॅल के वक्त चेतावनी जारी होगी. इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको एंड्राॅयड फोनमें इसे अपडेट करना होगा. इस अपडेट की मदद से यूजर्स को स्पैम काॅल के वक्त चेतावनी जारी होगी. यह अपडेट नैक्सस डिवाइसिस और एंड्राॅयड वन डिवाइसिस के लिए पेश किया गया है.

कम्पनी ने गूगल प्लस पर पोस्ट करते हुए कहा कि स्पैम कॉल करने वाले अब चले गए, हमने गूगल फोन एप को स्पैम प्रोटैक्शन के साथ नैक्सस और एंड्राॅयड वन डिवाइसिस के लिए पेश किया है जो आपको स्पैम काॅलर्स के बारे में चेतावनी देगा.

इस फीचर्स की मदद से यूज़र्स को स्पैम काॅल वाले नम्बरों को ब्लाॅक करने साथ ही उनके बारे में रिपोर्ट देने में सुविधा प्रदान करेगा. इसी के साथ बताया गया है कि यदि आपकी कॉलर आईडी पहले से हो ऑन होने कि दिशा में यह फीचर्स आटोमेटिक काम करने लग जायेगा.  

Related News