सपा से गठबंधन के मूड़ में रालोद

लखनऊ ​: लगता है कि समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश में अपने राजनीतिक गठजोड़ की तैयारी में हैं, जिसके चलते राष्ट्रीय लोकदल के मध्य जो नज़दीकियां बढ़ रही हैं। उससे उत्तरप्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। दरअसल सपा सरकार में मंत्री और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपालसिंह यादव अजित सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे।

कुछ ही घंटे के बाद अजीत सिंह समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके घर गए। भेंट के बाद शिवपालसिंह यादव बाहर निकले ऐसे में उन्होंने मीडिया से चर्चा की तो उनका कहना था कि इस तरह की भेंट में कुछ भी विशेष नहीं है। फिलहाल किसी भी तरह का निर्णय नहीं हो पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा चुनाव से पूर्व अजीत सिंह ने समाजवादी पार्टी के सामने स्वयं को राज्य सभा भेजने की शर्त भी रखी है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के 224 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी यह माना जा रहा है कि कई सीटों पर उसका दबदबा रह सकता है लेकिन कई सीटें दूसरे दलों द्वारा प्रभावित की जा सकती हैं।

Related News