पॉस्को की 12 अरब डालर की ओड़िशा परियोजना बंद

ओड़िशा : दक्षिण कोरियाई दिग्गज इस्पात कंपनी पॉस्को ने विभिन्न नियामकीय मंजूरियों में देरी की वजह से 12 अरब डालर की इस्पात परियोजना पर रोक लगा दी है.जून में पॉस्को के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्वॉन ओह ने कहा था कि हम फिलहाल ओड़िशा परियोजना को रोक रहे हैं क्योंकि इसमें विकास नहीं हो रही. गौरतलब है कि कच्चे माल, भूमि अधिग्रहण के अलावा कुछ और परेशानियों की वजह से पॉस्को की ओड़िशा परियोजना को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

हालांकि, पॉस्को के भारत में प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी 12 अरब डालर की ओड़िशा परियोजना से नहीं हट रही है, भले ही यह करीब एक दशक से लंबित है. प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘यह सच्चाई नहीं है. परियोजना क्षेत्र में प्रगति नहीं होने से ओड़िशा में कार्यालय का काफी क्षेत्र खाली पड़ा है इसलिये नवीनीकरण कर कार्यालय का आकार छोटा करने निर्णय किया गया है. गौरतलब है कि कंपनी ने इस परियोजना के लिए 22 जून, 2005 को ओड़िशा सरकार के साथ समझौता किया था.

Related News