उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण के बचाव में आखिरकार क्या कहा

सोल: उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण का बचाव करते हुए इसके लिए पश्चिम एशिया के दो देशों का हवाला दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से दागी जाने वाली मिसाइल के परीक्षण का टीवी फुटेज दिखाते हुए और अपने ताजा परमाणु परीक्षण का बचाव करते हुए पश्चिम एशिया के दो देशों से सत्ता से हटाए गए दो नेताओं का वर्णन दिया है. इस मामले में उत्तर कोरिया से प्रकाशित होने वाले समाचार एजेंसी ने कहा है की जब देश अपनी परमाणु हथियार महत्वाकांक्षा को त्याग देते हैं तो सद्दाम व गद्दाफी के साथ में क्या हो सकता है.

शुक्रवार देर रात सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए पर प्रकाशित एक टिप्पणी में आगे दोहराया गया है कि प्योंगयांग में किये गए चौथे परमाणु परीक्षण 'बड़ी घटना' है जो उत्तर कोरिया को अपने दुश्मन देशो से रक्षा के लिए ईजाद किया गया है.

टिप्पणी में कहा गया है कि इराक व लीबिया के इन शासको ने अपनी सहमति से अपने परमाणु कार्यक्रम त्याग दिए. अमेरिका सहित अन्य सभी दुश्मन देशों से अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए निवारक शक्ति प्रदान करता है. 

 

 

Related News