India vs South Africa : साउथ-अफ्रीका ने पेश किया प्रोमो, याद दिलाएगा इतिहास की

नई दिल्ली : 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला क्रिकेट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतोड़ मेहनत में जुटी हुई है। महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला क्रिकेट सीरीज के लिए एक वीडियो प्रोमो जारी किया है जिसमें भारत और साउथ-अफ्रीका के शानदार इतिहास को बहुत ही अच्छी तरह दिखाया गया है. इस वीडियो के अंदर महात्मा गांधी हैं, नेल्सन मंडेला हैं. वहीं इसके अंदर हमारे देश के गौरवपूर्ण इतिहास को भी दिखाया गया है.   इस प्रोमो को अंदर दोनों देशों के क्रिकेटिंग सफर को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है. जिसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 200 रन, और पोर्ट एलीज़ाबेथ में एलन डोनाल्ड के 12 विकेटों को भी पेश किया गया है   इस वीडियो शुरू में गांधी-मंडेला से पेश किया गया है. जिसके बाद साउथ-अफ्रीका और भारत के बीच 1991 की वनडे सीरीज़ को दर्शाया गया है. ये सीरीज़ साउथ-अफ्रीका ने 20 साल के क्रिकेटिंग बैन से वापसी करते हुए खेली थी. 

Related News