अब फ्यूल में तम्बाकू का इस्तेमाल करेगी विमान कंपनी

साउथ अफ्रीका. ध्रूमपान और पान-तम्बाखू गुटखा मसाला खाना बहुत जगहों पर मना होता है, आप इसका इस्तेमाल हवाई जहाज में भी नहीं कर सकते. किन्तु हवाई जहाज तम्बाकू का इस्तेमाल कर सकता है. जी हा, आपने सही खबर पड़ी है. तम्बाकू के पौधे से बनने वाले बायोडीजल से कमर्शियल विमान चलाने की तैयारी चल रही है. इस काम में सबसे आगे है साउथ अफ्रीकन एयरवेज.

बीते वर्ष जुलाई में उसने टेस्ट फ्लाइट के रूप में 300 यात्रियों वाले जेट विमान को जोहान्सबर्ग से केपटाउन के बीच 1280 किलोमीटर टोबैको बायोडीजल से उड़ाया था. जिसके बाद अमेरिकी कंपनी बोईंग भी इसी नक्शे कदम पर चलते हुए उसके साथ मिल कर काम कर रही है. यह भी कह सकते है कि बड़े पैमाने पर बायोडीजल का इस्तेमाल सम्भव हो तो यह सस्ता और पर्यावरण के लिए अच्छा भी होगा.

बायोडीजल कई चीजों से बनाए जाते है, इनमे एल्गी, एग्रीकल्चरल वेस्ट और कैमेलिना तथा जेट्रोफा प्लांट प्रमुख है. इसे प्राथमिकता इसलिए भी दी गई है क्योकि इसी सप्लाई आसानी से हो सकती है. विमान कम्पनियो को फ्यूल पर सबसे अधिक खर्च करना पड़ता है. इसी कारण यह नया उपाय किया जा रहा है.

ये भी पढ़े 

भारत को मिली सफलता, प्रतिबंधित हुआ हाफिज़ सईद का आतंकी संगठन

मेक्सिको में इंजॉय कर रही है आपकी फेवरेट हॉलीवुड ऐक्ट्रेस, देखिये तस्वीरें

पहली बार देखा गया है हिरन को इंसान का मांस खाते हुए

 

Related News