रिओ ओलम्पिक : सद्भावना दूत बनाए जाने पर गांगुली ने दी सचिन को बधाई

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने इस वर्ष अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भारतीय दल सद्भावना दूत बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है.

गांगुली ने कहा कि ओलंपिक दल के ‘सद्भावना दूत’ बनने पर मैं सचिन को बधाई देता हूं. जिस तरह अभिनव बिंद्रा ने भारत के लिए बहुत कुछ किया है,ठीक उसी तरह सचिन ने भी देश के लिए बहुत कुछ किया ह. इसी वजह से भारतीय ओलंपिक संघ ने सचिन को 'सद्भावना दूत' बनाने का फैसला किया.

बाॅलीवुड स्टार सलमान खान और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद अब भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के 'सद्भावना दूत' बन गए हैं.

Related News