BCCI अध्यक्ष पद को लेकर बोले गांगुली

नई दिल्ली : सौरव गागुंली ने 12 जनवरी को हुई  प्रेस वार्ता में कहां कि उन्होंने अभी फ्यूचर प्लानिंग नही की है. वही लोढ़ा ने यह साफ़ कर  दिया है कि अगर गागुंली को बीसीसीआई या राज्य ईकाईयों में पदाधिकारी बनना है तो उन्हें जून के बाद तीन साल का अनिवार्य ब्रेक लेना होगा.

बता दे कि इस वक़्त गागुंली बंगला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष है. गागुंली कहते है कि ‘‘मैंने अभी किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचा है. देखेंगे कि क्या करना है.’’ साथ गागुंली ने कैब अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात को ख़ारिज करते हुए कहां कि , ‘‘मैंने ऐसा नहीं किया है. ’’

बीते दिन ही लोढ़ा समिति ने प्रशासनिक सुधारों को लेकर पूछे गए सवालों पर सात बिंदू बोर्ड के लिए अनिवार्य बनाते हुए स्पष्ट किया कि बीसीसीआई के बर्खास्त सचिव अजय शिर्के बीसीसीआई की बैठकों में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि नहीं हो सकते.

रवि शास्त्री की हरकत को बेवकूफी करार दिया

सौरव गांगुली को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में मचा हडकंप

 

Related News