अब IIT-खड़गपुर से इंजीनियर के साथ ही देश को मिलेंगे बेहतरीन डॉक्टर भी

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) को देश के पहले ऐसे IIT होने का गौरव प्राप्त होगा जहाँ प्रौद्योगिकी के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में अध्ययन की भी सुविधा होगी. एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार IIT, खड़गपुर में 2017 से डॉ. B. C. रॉय चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र नाम से अस्पताल एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान शुरू किया जाएगा. इसमें पहले चरण में 400 बिस्तर होंगे . IIT खड़गपुर के निदेशक पार्था प्रतिम चक्रवर्ती ने बताया कि इसके लिए सरकार 230 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी कर चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा, उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण कार्य 26 महीनों में पूरा हो जाएगा.

उन्होंने इस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे सैटेलाइट केंद्रों एवं माध्यमिक अस्पतालों से बड़ी संख्या में रोगियों के उपचार में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा सकेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने MBBS एवं चिकित्सा में अन्य स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों की मान्यता के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) को आवेदन दे दिया है. गौरतलब है कि IIT खड़गपुर द्वारा कई दशकों से इसकी मांग की जा रही थी जो पिछले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मान ली.

Related News