Sony Xperia Z की जगह करेगी Xperia X सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च

Sony कम्पनी ने अपने Xperia Z सीरीज के स्मार्टफोन को बंद करने की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है. कम्पनी ने कहा है कि स्मार्टफोन की अगली सीरीज 'एडेप्टिव और स्मार्ट' होने वाली है. कम्पनी अब अपने स्मार्टफोन Z सीरीज की जगह पर X सीरीज के नाम से लॉन्च करेगी. कम्पनी ने कहा है कि अब Xperia X उनके प्रोडक्ट स्ट्रैटिजी को रिप्रेजेंट करेगा.

Z सीरीज के स्मार्टफोन तो कम्पनी की एडवांस टेक्नॉलोजी को पेश करने के लिए यूज किये गए थे. कम्पनी के नए सीरीज के स्मार्टफोन यूजर्स को नया एक्सपीरिएंस देंगे. कम्पनी अपने Xperia X सीरीज के स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा, बैटरी और सॉफ्टवेयर देगी. Sony ने MWC 2016 में अपने X सीरीज के स्मार्टफोन Xperia X, XA और X Pefrormance लॉन्च किये है.

कम्पनी ने अपने इन स्मार्टफोन के फीचर में बहुत इंप्रूवमेंट किया है. इन स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 3GB रैम दिया गया है.

Related News