सोनिका कालीरमन बनीं प्रोफेशनल रेसलर, पाकिस्‍तानी से होगी पहली फाइट

मशहूर पहलवान चंदगीराम की बेटी और पूर्व महिला पहलवान सोनिका कालीरमन प्रोफेशनल रेसलिंग ज्वाइन करने जा रहीं हैं. उनकी पहली फाइट 27 दिसंबर को पाकिस्तान मूल की कनाडा की पहलवान से होगी. सोनिया पांच साल पहले रेसलिंग को अलविदा कह चुकी हैं. सोनिका ने बताया कि 6 महीने पहले मुझे कनाडा के RBC बैंक से प्रो-रेसलिंग ज्वाइन करने का ऑफर मिला था. लेकिन उस वक्त मेरा बेटा तीन महीने का था इसलिए मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था. लेकिन जब दोबारा प्रपोजल आया तो मैंने इसके लिए हामी भर दी.

सोनिका के पति अमेरिका बेस्ड बिजनेसमैन सिद्धार्थ मलिक हैं और अब वो दो बच्चों की मां हैं. सोनिका 2010 में बिग बॉस-5 और खतरों के खिलाड़ी-2 में भी हिस्सा ले चुंकि हैं. सोनिका की 27 दिसंबर को होने वाली फाइट में 5-5 मिनट के 3 राउंड में होंगे विजेता का फैसला नहीं होने की स्थति इसे अगले आधे घंटे तक मैच जारी रखा जाएगा. इसमें 15 मिनट गुजर जाने के बाद कोई ब्रेक नहीं होगा. ऐसे में दोनों में से किसी एक रेसलर के बेहोश होने पर ही फाइट रोकी जाएगी.

Related News