सोनिया गांधी ने भी बजट सत्र पर आगामी रणनीति के लिए कांग्रेसियों की बैठक बुलाई

नई दिल्ली : बजट सत्र से पहले तैयारियों पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों की मीटिंग बुलाई। 23 तारीख से शुरु होने वाले बजट सत्र में सबसे पहले 26 तारीख को रेल बजट और फिर 29 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। कई राज्यों ने आगामी वितीय वर्ष 2016-17 के लिए बजट पेश कर दिया है।

भावी रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई यह बैठक उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की राज्यसभा सदस्यों से मिलने के बाद बुलाई गई है। फिलहाल देश में जेएनयू के कारण जो बवाल मचा हुआ है, उससे तो यही आसार है कि संसद का बजट सत्र भी हंगामेदार ही होगा। इस बात की संभावना कम ही है कि सदन शांति पूर्ण ढंग से चल पाएगा।

उधर संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सभी पार्टियों से आग्रह किया है कि वो सदन से सुचारु रुप से चलने में बाधा न बने। उन्होने कहा कि विरोध, बहस, चर्चा और निर्मय का असर बजट सत्र पर नहीं होना चाहिए। बजट सत्र को शांति से चलाने के लिए संसदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडू व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Related News