विदेश मंत्री सुषमा से मिले सोनिया - राहुल

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पुत्र और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज का हाल- चाल जाना। प्रतिदिन की राजनीतिक छींटाकशी और हंगामे से दूर आज संसद में राजनेताओं के बीच आपसी सौहार्द का वातावरण नज़र आया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सुषमा स्वराज के पास पहुंची और उनसे चर्चा की। इसी के साथ सांसद राहुल गांधी भी सुषमा से मिलने पहुंचे। 
दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा सोनिया पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस सांसदों ने अपना विरोध जताया और सदन को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके कुछ देर बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने पहुंचे। यही नहीं सुषमा और सोनिया ने आपस में एक दूसरे से चर्चा की। हालांकि तीनों के बीच किस तरह की बातचीत हुई यह सार्वजनिकतौर पर सामने नहीं आ पाया। इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुप्रिया सुले, भगवंत मान आदि ने विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज से चर्चा की।

Related News