भाई-बहन के पंगे

वैसे भाई बहन के पंगों से तो हर कोई भलीभांति परिचित है ही लेकिन बॉलीवुड फिल्मो के दिग्गज अभिनेतोअ के बच्चे भी यदि एक दूसरे के संग में लड़ते हुए नजर आए तो क्या कहने, हम बात कर रहे है अभिनेत्री सोनम कपूर व उनके भाई हर्षवर्धन कपूर जो की एक चर्चा के दौरान हमे एक दूसरे की फिल्मो का मजाक उड़ाते हुए नजर आए.

अभी वैसे भी हर्षवर्धन अपनी आगामी फिल्म 'मिर्जिया' में नजर आने वाले है. तथा अपनी बातचीत में इन दोनों ने ही एक दूसरे की फिल्मो के बारे में चर्चा की. इस दौरान जब अभिनेत्री सोनम ने पूछा कि वो ऐसी कौन-सी चीज है जो हर्ष उनसे सीखना नहीं चाहेंगे?

इस पर झट से हर्ष बोले, "थैंकयू और प्लेयर्स." फिर इन दोनों की लंबी चर्चा चलती रही. फिर बाद में अभिनेत्री ने कहा की हम इस टॉपिक को यही खत्म करते हैं. हर्षवर्धन भी अपनी फिल्म मिर्जिया में तो सोनम अपनी आगामी फिल्म वीरे दी वेडिंग में व्यस्त है.  

Related News