टीवी धारावाहिक में नजर आएँगी सोनाली कुलकर्णी

बॉलीवुड में सिंघम, और दिल चाहता है जैसी फिल्मो में अभिनय कर चुकी सोनाली कुलकर्णी जल्द है स्टार प्लस पर शुरू हो रहे नए धारावाहिक तमन्ना में एक अतिथि की भूमिका में नजर आएँगी. आपको बता दे कि इस सिलियल में वे एक वकील के किरदार में नजर आएंगी जिसके लिए वे काफी ज्यादा उत्साहित है. सोनाली ने कहा कि जब मुझे इस सिलियल का प्रस्ताव मिला था तो मुझे इसका विषय बहुत अच्छा लगा.

इसलिए मेने इसके लिए तुरंत हां कर दिया. मैं इस धारावाहिक में एडवोकेट काउंसलर के किरदार में नजर आउंगी. यह काफी दमदार किरदार है. इस धारावाहिक में अनुजा साथे और धरा सोलंकी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. जो कि एक क्रिकेटर की भूमिका में है.

आपको बता दे की सोनाली इससे पहले खतरों के खिलाडी में नजर आ चुकी है. साथ ही वे झलक दिखलाजा सीजन 2 में भी भाग ले चुकी है. आपको बता दे कि धारावाहिक तमन्ना में केतकी दवे, किरण करमरकर और हर्ष छाया भी अहम रोल में दिखाई देंगे.

Related News