'नोटबंदी' देश के लिए एक नई क्रांति है....

भारत में अभी भी नोटबंदी के चलते कोई तो सरकार की इस पहल का दिल खोलकर स्वागत कर रहे है व बहुत सी ऐसी राजनितिक पार्टियां भी है जो की इसका खुलकर विरोध कर रहे है. अब इस मामले में बोलते हुए बॉलीवुड की खुबसूरत अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने भी अपनी राय व्यक्त करते हुए मोदी के फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है.

व उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ''नोटबंदी देश के लिए नई क्रांति है और इसके प्रभाव को समझने में अभी समय लगेगा. सोनाली ने शुक्रवार को ‘प्रीमियम स्पा’ के लॉन्च के मौके पर यह बात दोहराई.“नोटबंदी का निश्चित तौर पर प्रभाव पड़गा. यह पहला महीना है, इसलिए इसके प्रभाव को समझने में समय लगेगा.”

इसके साथ ही साथ अभिनेत्री ने यह भी कहा कि,“शुक्र है कि लोग समझ चुके हैं कि वे कार्ड्स और पेटीएम के जरिए भुगतान कर सकते हैं. कई निर्माता और निर्देशक दर्शकों से अपील कर रहे हैं कि वे मोबाइल के जरिए टिकटें बुक कर सकते हैं. उन्हें खुद जाकर नकद भुगतान करने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि इससे हमारी जिंदगी आसान हो गई है.”

 गालियां नहीं सह सकते तो सोशल मीडिया पर न आए-बिग बी

Related News