गौरव गेरा संग सोनाक्षी की मस्ती

आज गौरव गेरा उर्फ 'छुटकी' को कौन नही जानता है. देखा जाए तो छुटकी ने उस दौर में वीडियो के जरिए लोगों का मनोरंजन शुरू किया था जब यू-ट्यूब, अपलोडिंग जैसे शब्दों तक से अनजान थे। यहां तक कि शुरू-शुरू में उनका खूब मजाक भी बना। वजहें दो थीं। एक तो वह वीडियो की दुनिया में क्रांति करना चाहते थे दूसरे वह लड़की के गेटअप में नजर आते थे लेकिन आज ये दोनों चीजें ट्रेंड बन चुकी हैं.

गौरव ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान खुलकर चर्चा की, गौरव बताते हैं कि आज भी वह अपने मोबाइल में वीडियो सॉफ्टवेयर लेकर चलते हैं। दिन में कई तरह के वीडियो बनाना, सोशल साइट पर अपलोड करना और फिर लोकप्रियता हासिल करना यह उनका शगल भी है और काम भी. 

जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे धारावाहिक और ओह माई गॉड सरीखी फिल्में कर चुके गौरव अब कलर्स के टीवी शो झलक दिखला जा में दिखाई दे रहे है. तथा अब गौरव गैरा के बारे में पता चला है की वह अब हमे बॉलीवुड की दबंग गर्ल व एक्शन गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के साथ में मस्ती के मूड में नजर आ रहे है. इस दौरान सोनाक्षी व गौरव ने काफी मस्ती भी की. 

Related News