बेटा अखिलेश, मोदी जी से सीखों जरा

नई दिल्ली :  समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से यह कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीखें । दरअसल मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश को यह समझाना चाह रहे थे कि जिस तरह से मोदी गरीब परिवार से होकर प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे है तथा सभी की सुनकर कभी गुस्सा नहीं करते, इसलिये तुम्हे भी उनसे कुछ सीखना होगा।

सपा में मचे घमासान को शांत करने के लिये सोमवार को मुलायम ने बैठक बुलाई थी और इसी बैठक में मुलायम ने अखिलेश को उन्होंने समझाया था। उन्होंने अखिलेश को संबोधित करते हुये मोदी का उदाहरण दिया और बताया कि वे लगन और मेहनत के बल पर प्रधानमंत्री पद पर पहुंचे है तथा अपनी माॅं को नहीं छोड़ते,

परंतु हम अपनी कमजोरियों को दूर करने की बजाय एक दूसरे पर ही आरोप प्रत्यरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि वे परिवार की लड़ाई से परेशान और दुःखी हो गये है, इसलिये यह चाहते है कि अब झगड़ा शांत हो जायें।

गले मिलने के बाद भिड़े अखिलेश-शिवपाल, दोनों में हुई हाथापाई

Related News