कहीं आपके तो हाथ-पैर नहीं कांपते

लोगों के शरीर में कई तरह की छोटी-मोटी परेशानियां लगी रहती है. हाथ-पैर कांपना ऐसी ही एक आम समस्या है. अक्सर कई लोगों के खाना खाते समय या कोई काम करते वक्त हाथ कांपने लगते है जिसे कमजोरी की निशानी कहा जाता है लेकिन ऐसा शारीरिक कमजोरी के कारण नहीं होता बल्कि इससे शरीर को कोई बड़ी बीमारी हो सकती है. आइये जानिए हाथ-पैर कांपने के और कौन से कारण हो सकते है.

डायबिटीज

शरीर में जब शुगर लेवल कम हो जाता है तो स्ट्रैस बढ़ जाता है. ऐसे में हाथ-पैर कांपने की समस्या हो जाती है. ऐसे में उन्हें डॉक्टर के पास जाकर शुगर टेस्ट करवानी चहिए.

एनीमिया

शरीर में खून कम हो जाने की वजह से एनीमिया हो जाता है जिससे शरीर में कमजोरी आ जाती है तो ऐसे में हाथ कांपना आम लक्षण है. इसका सही समय पर इलाज करवाना बहुत जरुरी है नहीं तो शरीर किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकता है.

कॉर्टिसोल हॉर्मोन

इंसान के शरीर में कई तरह के हॉर्मोन होते है. उन्ही में से एक कॉर्टिसोल हॉर्मोन है जिसके बढ़ जाने के कारण शरीर का स्ट्रैस लेवल बढ़ जाता है. इसके साथ ही शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ जाता है जिससे हाथ-पैर कांपने लगते है.

मसालों के इस्तेमाल करने का ये है सही तरीका

यूरिन रोकने से होती है बीमारी

  

Related News