अदालत में जज ने रेप पीड़िता से पूछा कुछ ऐसा, जिसके चलते अब खुद करना पढ़ रहा है सुनवाई का सामना

टोरंटो: अदालत में रेप मामले में सुनवाई के दौरान एक जज ने पीड़िता से कुछ एस पूछ लिया जिसके चलते अब उसे ही अदालत में अपनी सुनवाई के लिए दौड़भाग करना पड़ रही है. 
 
जानकारी के अनुसार, 2014 के एक रेप मामले में सुनवाई करते हुए जज रॉबिन कैंप ने प‍ीड़‍िता से कहा कि रेप के दौरान उसने अपने घुटने क्‍यों नहीं चिपकाए रखे, ताकि रेप से बच सके. मामले में स्‍कॉट वेगनर ने 19 वर्षीय लड़की के साथ दुष्‍कर्म किया था.
 
साथ ही जज ने पीड़‍िता को ही इस मामले का आरोपी बताया. इसके साथ ही दुष्‍कर्म करने वाले वेगनर को बरी कर दिया. मगर, अल्‍ब्रेटा कोर्ट ऑफ अपील ने इस फैसले को साल 2015 में पलट दिया और नए सिरे से मामले की सुनवाई का आदेश दिया.
 
अब कैनेडियन ज्‍यूडिशियल काउंसिल के सामने जज कैंप के मामले की सुनवाई हो रही है. माना जा रहा है कि उनकी नौकरी जा सकती है.

Related News