वाइट हाउस में मिली बम की धमकी

वाशिंगटन : अमेरिका में कानून प्रर्वतन एजेंसियों को फोन पर बम की धमकी मिली. बम की धमकी के बाद राष्ट्रपति के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बीच से व्हाइट हाउस संवाददाताओं को मीडिया ब्रीफ्रिंग कक्ष से बाहर निकाला गया.सूचना मिलने के बाद सीक्रेट सर्विस के अधिकारी संवाददाताओं को कल निकटवर्ती आइजनहावर एग्जीक्यूटिव बिल्डिंग में ले गए. व्हाइट हाउस के सुरक्षित पाए जाने पर करीब आधे घंटे पश्चात संवाददाताओं को व्हाइट हाउस और प्रेस ब्रीफिंग कक्ष में आने की पुनः अनुमति दी गई.

 सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा संबंधी जांच के दौरान राष्ट्रपति बराक आेबामा अपने आेवल कार्यालय के अंदर थे.  प्रथम महिला मिशेल आेबामा एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य व्हाइट हाउस में थे. बम की धमकी मिलने से कुछ समय के लिए वाइट हाउस में अफरातफरी मच गयी थी लेकिन अब सब कुछ पूर्व की भांति सामन्य है.

 

 

Related News