बापू को पहना दी सपा की टोपी, अब न्यायायिक जांच !

मुरादाबाद : यूपी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान करते हुए किसी ने समाजवादी पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी का दुपट्टा ओढ़ा दिया है। मामला सामने आने के बाद अब न्यायायिक जांच की जा रही है। घटना मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कंपनी बाग में हुई। यहां बापू की पीतल की मूर्ति स्थित है।

बापू को देखा तो पता लगा

बताया गया है कि सुबह सबेरे कई लोग पार्क में घूमने के लिए जाते है। घटना वाले दिन सुबह कुछ लोगों ने बापू को इस हालत में देखा तो इसकी जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और मामले को देखा। अधिकारियों ने न्यायायिक जांच कराने के आदेश दिये है। लोगों ने बताया कि मूर्ति पर न केवल सपा का दुपट्टा और टोपी थी, बल्कि चश्मा भी गायब मिला।

कार्यक्रम में हुआ यह सब

पार्क के आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि एक दिन पहले ही पार्क में सपा का कार्यक्रम हुआ था। इसी दौरान बापू की प्रतिमा को टोपी व दुपट्टा पहना दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार को मुरादाबाद में मेयर के उप चुनाव हुए है और इसी को लेकर उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रमों का आयोजन हुआ था।

Related News