बैडरूम से जुड़ा है बाथरूम तो अपनाये ये वास्तु टिप्स

पहले के ज़माने में लोग बाथरूम को अपने घर के बाहर बनवाते थे.पर आजकल लोग अपनी सुविधा और फैशन के कारन बाथरूम को अपने बैडरूम में ही बनवाने लगे है.पर हम आपको बता दे की वास्तुशास्त्र में बेडरूम से अटैच बाथरूम को बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता है.पर अगर आपके घर में बैडरूम से अटैच बाथरूम बना हुआ है तो इसके लिए कुछ खास वास्तु टिप्स बताये गए है.

1-अगर आपके बैडरूम में बाथरूम बना हुआ है तो दोनों के बीच के फर्श पर दहलीज ज़रूर बनवाये.ऐसा करने से दोनों अलग अलग हो जाते है और दोष भी दूर हो जाता है.

2-बैडरूम और बाथरूम के बीच में दहलीज बनवाने से बाथरूम के बंद दरवाजे के नीचे से अंदर की नेगेटिव एनर्जी बाहर नहीं आ पाती है.

3-बाथरूम में पानी दिशा हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही होनी चाहिए.

4-बाथरूम में लगे गीजर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान का सम्बन्ध अग्नि से होता है इसलिये इन चीजों को हमेशा बाथरूम की दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगवाना चाहिए.

5-इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आपके बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन ज़रूर लगवाए.

 

घर में सुख और शांति लाते है मिटटी के बर्तन

बुरे सपने के प्रभाव को दूर करता है चाक़ू

जीवन की सभी परेशानियों को दूर करते है तेल के ये उपाय

 

Related News