आँखों के नीचे के काले घेरो से निजात पाने के कुछ आसान तरीके

अगर आंखों के नीचे काले घेरे हो तो इससे चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप इन काले घेरों से निजात पा सकती हैं.   1-खीरे में कई एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं जो आंखों के काले घेरे को खत्म करने में काफी मददगार साबित होते हैं. सबसे पहले खीरे को गोल स्लाइस में काट लें. अब दो स्लाइसों को लें और आंखों को बंद करके इसे अपनी बंद आंखों के ऊपर रख लें. 5 मिनट के लिए इसे ऐसी ही छोड़ दें और फिर 5 मिनट बाद आंखों को ठंडे पानी से धो लें.

2-अगर आप टी बैग को इस्तेमाल करने के बाद फैंक देते हैं तो आज के बाद ऐसा ना करें. क्योंकि इस्तेमाल हुआ टी बैग आपके दोबारा काम आ सकता है. जी हां, टी बैग से आप आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को कम कर सकते हैं. इस्तेमाल हुआ टी-बैग अपने आंखों पर रखें और 10-15 मिनट बाद इसे हटा दें. ऐसा दिन में 3 बार तो जरूर करें. आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा.

3-रात  को सोने से पहले आंखों के चारो और बादाम के तेल की मालिश करें. इससे डार्क सर्कल तो दूर होंगे ही. साथ ही त्वचा में खिचांव आएगा और झुर्रियां कम हो जाएंगी.

इस फेस मास्क से खत्म करे अपने चेहरे की ड्राईनेस

ड्राई स्किन में करे बकरी के दूध का इस्तेमाल

अनानास के रस से दूर करे आँखों के नीचे की झुर्रिया

 

Related News