बनाये अपने घर के वातावरण को शांत

अक्सर लोग घर में होने वाले झगड़ो से परेशान रहते है.अगर आपके घर में भी अशांति का वातावरण बना रहता है, तो

हम बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपके घर में शांति बना रखने में मददगार साबित होंगे.  

1-शुभ मुहूर्त में चांदी की अंगूठी में श्रीयंत्र धारण करें. पुरुष दाएं हाथ की तर्जनी में और स्त्रियां बाएं हाथ  की तर्जनी में. प्रतिदिन प्रात: उसके दर्शन करें, अवश्य लाभ मिलेगा. 

2-घर में वातावरण को शांतिमय बनाने के लिए एक कप दूध में मीठा मिलाकर वटवृक्ष की जड़ में प्रतिदिन अर्पित करें और उस स्थान की जरा-सी गीली मिट्टी लेकर माथे या नाभि पर लगा लें. यह क्रिया सोमवार से शुरू  करें और 43 दिन तक प्रतिदिन करते रहें, लाभ होगा. 

3-मंगलवार के दिन सूर्यास्त के पश्चात गरीबों को सूजी का हलवा खिलाएं और उचित दान दें. इसके अलावा गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाने से भी कलह से मुक्ति मिलेगी. 

अलसी के फूलो से करे भगवान शिव की पूजा

माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करे विष्णु जी की पूजा

केले का वृक्ष है सम्पन्नता का प्रतीक 

Related News