किचन में इन चीजो का होना बन सकता है परेशानियों का कारण

किचन घर का दिल होता है जहाँ गृहणी घर के लोगो के लिए अच्छे-अच्छे पकवान बना कर उनका पेट भरती है. पर अगर किचन में ही दोष हो तो बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु में ऐसी कई चीजो के बारे में बताया गया है जिन्हे नजरअंदाज करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

आइए जानते है रसोई से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स-

1-वास्तुशास्त्र में बताया गया है की किसी भी धारदार वास्तु को कभी भी किचन की दीवाल पर नहीं टांगना चाहिए. ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है.

2-बिना इस्तेमाल होने वाले बर्तनो को कभी भी किचन में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना शुभ नहीं होता है.

3-झाडू और पोछे को कभी भी किचन के पास नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में अन्न की कमीं होने की आशंका होती है.

4-अपने घर की रसोई बनवाते वक़्त हमेशा इस बात का ध्यान रखे की किचन की दिशा पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर ही हो. इस दिशा में किचन का होना शुभ माना जाता है.

विष्णु पूजा के साथ बोले ये मंत्र

केले के पेड़ में होता है विष्णुजी का वास

क़र्ज़ चुकाने के लिए करे ये उपाय

Related News