प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी कुछ विशेष प्रश्न

आप यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो पाते है की उसमें सामान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछें जाते है .कई बार तो यह भी होता है की हमारी गणित कमजोर होने की वजह से ये सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमें सफल होने में बड़ी मदद करते है .यदि आपका भी सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आप भी जल्द ही सफलता पा सकते है .

क्रिस्कोग्राफ' का अविष्कार किसने किया था ? उत्तर- जगदीशचंद्र बसु

कौन सा विटामिन धातु परमाणु युक्त होता है ? उत्तर - विटामिन B12

किस विटामिन की कमी से स्कर्वी रोग होता है ? उत्तर - विटामिन C

ग्लुकोमा बीमारी किस अंग से संबंधित है ? उत्तर - आंख

अब तक ज्ञात सबसे भारी तत्व का परमाणु क्रमांक क्या है ? उत्तर - 118

कार्बोहाईड्रेड पाचन का आखिरी उत्पाद क्या है ? उत्तर - मोनोसैकेराइड्स

सिनकोना के वृक्ष से कौन सी औषधि बनाई जाती है ? उत्तर - कुनैन

सापेक्षता का सिद्धांत किसने दिया था ? उत्तर - अल्बर्ट आइन्स्टीन

परमाणु के तीन घटकों में से सबसे कम द्रव्यमान किसका है ? उत्तर - इलेक्ट्रान

ELISA टेस्ट किसकी पहचान के लिए होता है ? उत्तर - एचआईवी संक्रमण

राष्ट्रीय गणित दिवस किस गणितज्ञ/वैज्ञानिक के नाम पर समर्पित है ? उत्तर - श्रीनिवास रामानुजन

इनमें से कौन सा देश दक्षेस देशों के समूह में शामिल नहीं है ? उत्तर - द. अफ्रीका

3. एमनेस्टी इंटरनेशनल इनमें से क्या है ? उत्तर - मानवाधिकार संस्था

4. एंड्राइड का जनक किसे माना जाता है ? उत्तर - रुबिन एंडी

5. ए आई बी ए नामक खेल संघ का संबंध किस खेल से है ? उत्तर - बॉक्सिंग

6. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर - 29 अगस्त

7. रूस की मुद्रा क्या है ? उत्तर - रूबल

आने वाली मध्यप्रदेश पटवारी जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान

Related News