आँखों पर ऑयलाइनर लगाने के कुछ खास ट्रिक्स

आई मेकअप में सबसे ज़्यादा आई लाइनर को ही लड़किया पसंद करती है. पर आई लाइनर को लगाने में अक्सर दूसरे की मदद लेनी पड़ती है. पर आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे है जिनकी वजह से आप खुद ही आई लाइनर लगा पायेगी.

आइये जानते है खुद से आई लाइनर लगाने के तरीके -

1-अगर आप लिक्विड आईलाइनर का यूज़ करती है तो इसके जगह पैंसिल आइलाइनर का इस्तेमाल करें पेंसिल आई लाइनर को लगाना आसान होता है. पेंसिल आई लाइनर को आँखों पर लगाने के बाद ही लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करें.

2-पेंसिल आई लाइनर लगाने से आपके आईलिड्स का रंग बदल जायेगा और इसके साथ ही आईशेडो लगाने के लिए एक अच्छा बेस बन जाएगा.

3-आई लाइनर को अपनी आँखों पर लगाने से पहले आईलाइनर ब्रश को पानी से गीला कर लें .फिर इसके बाद आईशैडो अच्छे से रगड़े. अब इसे अपने आईलिड्स पर स्वाइप करके जैल आईलाइनर लुक पा सकती हैं.

4-अपनी आइब्रो पर व्हाइट हाईलाइटर का इस्तेमाल करे. फिर इसे एक स्पंज ब्रश से अच्छे से फैला लें.

5-आप चाहे तो अपने काजल को ब्लो ड्रायर से गर्म करके अपनी आँखों पर जैल आईलाइनर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं.

6-जब भी अपनी आँखों पर आईलाइनर का इस्तेमाल करना हो तो इस्तेमाल करने से कुछ देर पहले उसे फ्रिज में रख दे.

7-आँखों पर ब्लैक आई लाइनर की जगह ब्राउन आई लाइनर का प्रयोग करे

चश्मे के साथ बनाये अपनी आँखों को खूबसूरत

गर्मियों में करे वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल

Related News